बिग ब्रेकिंग
अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों को गुमराह करने एवं, बिना पोस्टमार्टम शव सौंप दिए जाने का विरोध
रायसेन जिले के गैरतगंज नगर के रहने वाले नवीन विश्वकर्मा की नवजात बच्ची की बीती 16 अक्टूबर 2021 को भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई आगजनी की घटना में झुलसने के बाद गंभीर स्थिति में मौत हो जाने के बाद कांग्रेस कमेटी ने गैरतगंज में मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। कांग्रेस ने शासन से तत्काल बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने, दोषियों पर कार्रवाई एवं परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल सहित दर्जनों कांग्रेसी एवं नागरिक जंगी प्रदर्शन कर न्याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि कमला नेहरू अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में बच्ची के परिजनों को उसके आग में झुलसने की जानकारी तक नहीं दी और उपचार का बहाना बनाते रहे। 20 नवंबर की देर शाम बच्ची की मौत की सूचना देकर उन्हें बच्ची का शव सौंप दिया गया वहीं पिता नवीन विश्वकर्मा के कहने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया। पूरे मामले में परिजनों को गुमराह कर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मानवता को शर्मशार कर देने वाले इस मामले में नवीन एवं उसकी दादी का रो रो कर बच्ची के शव के साथ सड़क पर बैठे हैं तथा वे कह रहे हैं कि हम ठगे गए हैं। बाद में लगभग 40 मिनिट के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया तथा नवजात को पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज अस्पताल भेजा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों को जब तक मुआवजा नही मिल जाता तब तक लगातार आंदोलन चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें