छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
 कोरबा : जब से कोरबा ज़िले में वर्तमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कोरबा ज़िले में कप्तान बनकर आए है। तब से अवैध कारोबारियों और चोरों के खाने के लाले पड़े हुए है। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा लगातार कबाड़ चोरों,डीज़ल चोरों,कोयला चोरों पर लगातार कार्यवाही  अभी कुछ दिन पूर्व ही एस पी साहब ने डीज़ल माफिया साजिद खान का नाम गुंडा बदमाश लिस्ट में डाल दिया गया है और कई आपराधिक मामलों पर उसकी खोजबीन जारी है। साजिद खान ने पुलिस अधीक्षक साहब की छवि को ख़राब करने के लिए और साजिद खान ने जानबूझकर और एक सोची समझी साज़िश के तहत अपने अन्य साथियों गोपु पांडेय, गुल्ली नंदा और अतुल मिश्रा के साथ मिलकर अपने ही एक गुर्गे सुमित चौधरी को खुद ही चोट लगा कर जबरन ही शहर का माहौल ख़राब करने और एस पी साहब की बेदाग़ छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले लगभग चार महीनों से शहर में ही नहीं हैं, कही ना कही डीज़ल का कारोबार बंद होने की चिड़ के कारण ही यह सब स्तिथि निर्मित हो रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES