छत्तीसगढ़
-------------------------------------------
बिलासपुर में बुधवार रात ट्रेलर की चपेट में आने से मोपेड सवार किसान की मौत हो गई। किसान अपने बच्चों के लिए दीपावली की मिठाई लेकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा में हुआ है।
बेलपारा निवासी होरीलाल नेताम (60) बच्चों के लिए मिठाई और पटाखा लेने बेलतरा गया था। वहां से मोपेड से शाम करीब 7 बजे लौटते समय ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही होरीलाल सड़क पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेलपारा निवासी होरीलाल नेताम (60) बच्चों के लिए मिठाई और पटाखा लेने बेलतरा गया था। वहां से मोपेड से शाम करीब 7 बजे लौटते समय ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही होरीलाल सड़क पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कछियरापारा निवासी देवकुमार प्रधान ने होरीलाल के बेटे संतोष को हादसे की सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें