छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 22 नवम्बर 2021/ धरमजयगढ़ के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित बायसी कालोनी निवासी श्री सुधीप ढाली पढ़ाई के क्षेत्र में ज्यादा कुछ नही कर पाए, लेकिन चाह थी कि एक सफल उद्यमी बने। प्राथमिकी शिक्षा के पश्चात मोटर वाईडिंग का कार्य बखूबी जानते थे। लिहाजा वे मोटर वाईडिंग में अब खुद का व्यवसाय विस्तार करना चाहते थे। जिसके लिए श्री ढाली ने ऋण के लिए काफी प्रयास किया लेकिन ऋण नहीं मिला। इसके बाद भी वो सफल उद्यमी बनने के इरादे से प्रयास करते रहे। इसी बीच जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से लाभान्वित हितग्राही से उसकी मुलाकात हुई एवं योजना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में व्यक्तिगत संपर्क किया जिसके बाद उन्हे योजना की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया।
इसके बाद श्री ढाली द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन किया गया। योजनान्तर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया धरमजयगढ़ द्वारा 4 लाख 66 हजार रुपये की ऋण की स्वीकृति/वितरण उपरांत श्री ढाली द्वारा मोटर वाईडिंग के व्यवसाय को विस्तार किया गया। श्री ढाली द्वारा प्रारंभ कि गई व्यवसाय सफलतापूर्वक चल रही है। श्री ढाली द्वारा प्रारंभ किए व्यवसाय से वो अपने साथ तीन अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे है। योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राशि में श्री ढाली को 46 हजार 600 रुपये का अनुदान राशि प्राप्त हुई। आज वह अपने क्षेत्र के सफल व्यवसायी बन चुके है। जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। श्री ढाली आज सभी प्रकार के खर्चो के बाद परिवार के लिए एक बड़ी रकम बचत कर पा रहे है। इस योजना के माध्यम से अपने जीवन स्तर में आए बदलाव के लिए श्री ढाली मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें