ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------खरसिया व पुसौर में ली बैठक

योजनाओं के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 13 नवंबर 2021/ अध्यक्ष अपेक्स बैंक एवं छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री बैजनाथ चंद्राकर आज रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। यहां उन्होंने खरसिया एवं पुसौर में शाखा प्रबंधकों, जिले के नोडल अधिकारियों तथा पर्यवेक्षको की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आगामी धान खरीदी की समुचित व्यवस्था, बारदाना, धान के भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। श्री चंद्राकर ने आगामी धान खरीदी की तैयारी एवं ट्रांसपोर्टिग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था की जानकारी ली। जिले के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कुल 110 समितियां है तथा 134 उपार्जन केन्द्र बनाए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीदी व्यवस्थित रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा किसान पंजीयन समय पर पूर्ण कर लिया जाए। अन्य राज्य के सीमा पार से छत्तीसगढ़ में धान नही आये इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने किसानों के धान की राशि का आनलाईन भुगतान की तकनीकी तैयारी अभी से करने का निर्देश दिया गया। किसानों को किए जाने वाले भुगतान पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी माइक्रो एटीएम चालू रखा जाए ताकि किसान समिति स्तर पर एटीएम से पैसे निकाल सके। इसके साथ ही उन्होंने ऋण व्यवसाय में वृद्धि के लिए शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि शाखाओं के माध्यम से कृषि के अलावा नॉन एग्रीकल्चर फाइनेसिंग भी किया जाए, ताकि ऋण व्यवसाय में वृद्धि हो। ग्रामीण अंचल में एटीएम को कैसे उपयोग करें एवं एटीएम से संबंधी जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना के प्रगति की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर बीज निगम सदस्य श्री दिलीप पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष खरसिया श्री मेहत्तर उरांव, नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनिल शर्मा, श्री अभय महंती, श्री सुनील शर्मा, श्री नेत्रानंद पटेल, श्री रूपेन्द्र शर्मा, श्री संतोष राठौर, सरपंच ग्राम पंचायत सपिया श्री विनय राठौर, अपेक्स बैंक प्रबंधक रायपुर श्री अभिषेक तिवारी एवं श्री ए.के.लहरे, लेखाधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव, शाखा प्रबंधक श्री एम. तिर्की, ओ.एस.डी श्री ए.के.द्विवेदी, संवर्ग अधिकारी श्री एस.एस.पी. सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES