कोरबा - भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा जिला एवं मंडल स्तर पर कार्यकारिणी घोषित हुए अब लगभग 5 माह से अधिक का समय बीत चुका है, कार्यकारिणी घोषणा होने के कुछ घँटों बाद ही कार्यकारणी में सिर्फ एक ही विशेष गुट के लोगो को जगह देने का मामला गरमाया था, जिसका दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिला था अनेक कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी भी जाहरी की थी तो वही एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया था, साथ ही आपराधिक छवि के लोगो को पद दिए जाने का मामला भी उठा था जो अब समय गुजरने के साथ साथ सच साबित होते जा रहे है, गंभीर आपराधिक धाराओं के 5 दिन पूर्व CSEB चौकी में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों समेत भाजपा के एक पदाधिकारी के रिश्तेदार पर अपराध दर्ज हुआ है |
युवा मोर्चा कार्यकारणी घोषणा के बाद से ही महिला प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना के आरोपी को भाजपा युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाने का मामला सामने आ रहा है,लगातार विरोध के बाद भी जिला भाजपा मूकदर्शक बन कर आज तक बैठी हुई है, कुछ माह पूर्व दहेज प्रताड़ना की पीड़ित युवती द्वारा भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय से मिलकर आंखों में आँशु लिये अपने दर्द का बखान किया था तो वही दूसरी ओर एक युवक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक से मिलकर शिकायत की थी कि बिना तलाक के उसकी पत्नी को रखने वाले को युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाने की शिकायत की थी, पूर्व में बांकीमोगरा में राहुल गांधी ब्रिगेड और पुराना बस स्टैंड में छत्तीसगढ़ पैनल, छात्र एकता पैनल द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला भाजपा का पुतला भी जलाया गया है | साथ ही जिला कार्यकारणी में अन्य लोगो के ऊपर भी महिला सम्बंधित अपराध दर्ज है |
*हत्या के प्रयास, रंगदारी टैक्स वसूली का मामला दर्ज*
5 दिन पूर्व शहर के प्रमुख स्थान नया बस स्टैंड लहूलुहान हुआ था, सिटी कोतवाली के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर के नया बस स्टैंड में मंगलवार रात जानलेवा हमला करने के मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने 6 नामजद व अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इन पर बलवा, रंगदारी टैक्स वसूली सहित हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया है |
भाजपा युवा मोर्चा के जिला शासकीय योजना स्वाध्याय मण्डल अतुल मिश्रा, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक लक्की नंदा के भतीजे निगरानी बदमाश दीप उर्फ गुल्ली नंदा, भाजपा युवा मोर्चा कोसाबाड़ी मंडल के महामंत्री पिंकू राजन सहित अन्य विरुद्ध धारा 307, 384, 147, 148, 149, 323, 294, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, जिसमे ये सभी फरार है |
पूर्व में भी दर्ज है अपराध
जुलाई माह में भी मानिकपुर चौकी में युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी अतुल मिश्रा पर 147,148, 149, 452, 323, 294,506,427,341 भादवि की धाराओं में 2 अपराध दर्ज किए गए थे। |
भारतीय जनता पार्टी स्वयं को आपराधी मुक्त पार्टी बताती है किंतु भाजपा युवा मोर्चा कोरबा के पदाधिकारियों पर गंभीर अपराध दर्ज है, प्रदेश भाजपा को मामले में संज्ञान लेने की आवश्कयता है |
एक टिप्पणी भेजें