छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------
रायगढ़ - रायगढ़ शहर के बैकुंठपुर, सत्तीगुढ़ी चौक निवासी पिता सुरेन्द्र सोनी, माता बबीता सोनी की पुत्री अंबिका (गौरी) सोनी गुरूवार 11 नवंबर से सब टीवी के मशहूर सीरियल मैडम सर में नजर आएगी। यह प्रसारण सोमवार से शनिवार को प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से सब टीवी पर होगा।
अंबिका का जन्म 28 मार्च 1995 को सोनी परिवार में हुआ। बचपन से अंबिका की रूचि नृत्य में रही, वहीं अन्य विधाओं में टेलेंट में कमी तो बचपन से नहीं रही। अंबिका ने तेलुगु और तमिल फिल्मों मे अपना जलवा दिखाने साथ नादानियां, आशिकी, फना-2, किस्मत कनेक्शन, बिग मैजिक और बाल कृष्णा के अलावा हिन्दी फिल्म सनम तेरी कसम में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं उनका एलबम ’रोया हूं मैं तेरे लिए’ रिलीज हो चुका है। बाद अंबिका सोनी ने स्टार प्लस के कार्यक्रम 'एक आस्था ऐसी भी' में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं अंबिका ने सोनी चैनल के ‘मैं मायके चली जाऊंगी' सीरियल में निगेटिव करेक्टर निभा चुकी हैं। अब सब टीवी के मशहूर सीरियल मैडम सर में नजर आएगी।
एक टिप्पणी भेजें