छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------खरसिया। बुधवार की शाम सूर्य देवता को पहला अर्घ्य देने के लिए छठ घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल भगवान सूर्य को मंत्रोच्चार के साथ पहला अर्घ्य अर्पित किया। वहीं वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की। इस दौरान छठ घाट के अलावा कई तालाबों के किनारे पूजा स्थल पर छठ पूजा के पारंपरिक लोकगीत गूंजते रहे। साथ ही जमकर आतिशबजी भी की गई।
नगर प्रशासन ने छठ घाट जाने के रास्तों को साफ सुथरा करवा कर व्यवस्था दुरुस्त रखी। वहीं पुलिस प्रशासन ने सुव्यवस्था के लिए पूरे इंतजाम किए। छठव्रती अपने-अपने घरों से निकल घाट तक पहुंचे। घाट आने के लिए निकली महिलाओं ने व्रतियों के संग पारंपरिक गीतों को गाते हुए हंसते-हंसते रास्ता तय कर लिया। वहीं पूरी भक्ति भावना और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। गुरुवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर छठमाई का व्रत पूर्ण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें