छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------
रायगढ़ । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला पुलिस के अधिकारियों द्वारा दीपमालिका के पर्व पर शहीद परिवारों के घर जाकर उनके परिजनों में मिठाईयां, फल, पटाखे वितरित कर उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई है ।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रक्षित निरीक्षक एवं थाना प्रभारीगण द्वारा उनके क्षेत्र में निवास कर रहे शहीद के परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना गया, उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देकर मिठाई ,फल एवम पटाखे भेंट किया गया । पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों से व्यक्तिगत, पारिवारिक और किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने का आग्रह किया गया। शहीद के परिजन ऐसी कोई समस्या प्रकट नहीं किए, अधिकारियों द्वारा कहा गया कि वे पुलिस परिवार के हिस्सा हैं, कभी भी किसी भी समय किसी प्रकार की समस्या हो तो संपर्क करें, जिससे उसका उचित समाधान किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें