छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------जांजगीर-चांपा, 25 नवम्बर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज प्रस्तावित सक्ती जिला के कलेक्टर कार्यालय, एसपी कार्यालय भवन आदि के अस्थायी व्यवस्था के लिए ग्राम जेठा के शासकीय महाविद्यालय भवन और हाई स्कूल भवन का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सक्ती की एसडीएम सुश्री रैना जमील को इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य वैकल्पिक भवनों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को आम जनता के लिए प्रशासनिक कार्यों की सुविधा के मद्देनजर सक्ती को अलग जिला बनाने की घोषणा की है। जिसका प्रकाशन राजपत्र में हो चुका है। नवगठित सक्ती जिले में पांच तहसील, दो अनुभाग और चार विकासखंड को शामिल किया जा रहा है। नवगठित जिले को अस्तित्व में लाने के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें