ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------------------रायपुर। राजधानी के भाठागांव में शिफ्टिंग को लेकर अब अंतरराज्यीय बस ​टर्मिनल निगम प्रशासन अड़ गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार और महापौर एजाज ढेबर अंतरराज्यीय बस ​टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंचे। सभी तैयारियों के निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने साफ कर दिया कि बस टर्मिनल पूरी तरह से तैयार है। अब प्रशासन ने पंडरी बस स्टैंड के कारोबारियों को रविवार तक की मोहलत दी है। पंडरी बस स्टैंड में इसके बाद में तोड़फोड़ की कार्रवाई होगी। कारोबारियों और ऑपरेटरों को नोटिस दिया है। बता दें कि सोमवार से आगे बिल्कुल भी मोहलत नहीं मिलेगी।

साथ ही बस संचालकों को भी साफ तौर पर कहा गया है कि अगर 15 से बसें पंडरी बस स्टैंड में दिखाई दीं, तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नए बस स्टैंड से बसों के परिवहन को लेकर ट्रायल भी किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। अब प्रशासन ने हर हाल में शिफ्टिंग को लेकर नोटिस जारी किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES