ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------

गोठान में शेड निर्माण और जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की मिली स्वीकृति
खाद्य मंत्री ने उडुमकेला गोठान में किया गोवर्धन पूजा

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में शुक्रवार को मैनपाट जनपद के उडुमकेला गोठान में विधिवत गोवर्धन पूजा की। उन्होंने गायों को माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर अभिनन्दन किया और खीर, गुड़ तथा हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर मवेशियों के लिए सूखे चारे की व्यवस्था हेतु पैरादान महाअभियान की भी शुरुआत की गई। खाद्य मंत्री ने समूह की महिलाओं की मांग पर उडुमकेला गोठान में महिलाआें के लिए  बैठक व्यवस्था हेतु शेड निर्माण तथा जर्जर स्कूल भवनो के मरम्मत कार्य  स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने के साथ ही गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही ग्रामीण आजीविका को मजबूत भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आज गोठान दिवस मनाया जा रहा है और गोवर्धन पूजा कर गौवंश के प्रति आस्था व्यक्त की जा रही है। नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी, किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना किसानों और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की सशक्त कड़ी है। गोधन न्याय योजना देश की इकलौती योजना है जिसके माध्यम से गोपालकों से 2 रुपए में गोबर की खरीदी की जा रही है। समूह की महिलाएं गोबर से वर्मी खाद बनाकर बेच रही है, जिससे उनको अच्छी आय मिल रही है। गोठान में महिलाएं मुर्गी पालन, बटेर पालन, बाड़ी विकास, सहित कई आजीविका गतिविधियाँ से जुड़कर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के 80 प्रतिशत किसानों को ध्यान में रखकर योजना बनाती है ताकि अधिक से अधिक जनता को लाभ मिले। किसानों का धान सबसे अधिक मूल्य पर खरीदने पर खेती में उनका भरोसा बढ़ा है और रकबा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 1 दिसम्बर 2021 से धान खरीदी होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES