बैकुंठपुर । घरेलु विवाद पर पुत्र ने पीट पीटकर कलयुगी पुत्र अपने पिता की हत्या कर दी । मामले के आरोपी को पोंडी पुलिस ने चन्द घण्टो में गिरफ्तार कर लिया ।

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बीते 05 नवम्बर 2021 को शाम करीब 05:00 बजे मृतक प्रीतपाल किण्डो निवासी महराजपुर नागपुर का शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा विवाद कर रहा था, कि उसका बड़ा लड़का आरोपी सूरज कुमार द्वारा मना किया गया । जब मना करने पर भी वह नहीं माना तब गुस्से में सूरज कुमार लकड़ी के फाड़ा टुकड़ा से अपने पिता प्रीतपाल के सिर, चेहरा एवं पुरे बदन में ताबड़तोड़ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया । उसके जमीन में गिर जाने के बाद भी गुस्से में काफी देर तक मारता रहा तथा प्रीतपाल के मौत होने के बाद भी आरोपी सूरज कुमार गुस्से में जमीन में शव को घसीटता रहा। प्रार्थी अनिल किण्डो निवासी महराजपुर की सूचना पर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह को दी गई । पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा तथा पुलिस सहायता केन्द्र नागपुर प्रभारी उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा व टीम के साथ ग्राम महराजपुर गये व आरोपी को हिरासत में लिया । मामले की तत्परता से विवेचना करते हुये आरोपी सूरज कुमार पिता प्रीतपाल किण्डो उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी महराजपुर थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक पी. पी. सिंह के उपस्थिति में तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी को चन्द घन्टे के अन्दर गिरफ्तार करने व सम्पुर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील सिंह उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक रामरूप सिंह, आरक्षक मदन राजवाड़े, मो. अब्बास, पहलवान सिंह, रियाज, एनसी अजय दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES