छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सुनी फरियाद।
- कई मामलों का मौके पर किया गया निराकरण।
- लेमरू, श्यांग जैसे दूरस्थ अंचलों से भी पहुंचे फरियादी।
- सप्ताह में 06 दिन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा सुनी जाएगी समस्याएं।
- चलित थाना के माध्यम से थाना/चौकी प्रभारी करेंगें समस्याओं का समाधान।
कोरबा - माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ0ग0 शासन रायपुर के द्वारा एसपी/आईजी कॉन्फ्रेंस में आम जनता के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए गए थे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक महोदय श्री डी0एम0अवस्थी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है । घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा जनदर्शन लगाया जाना है।
आज दिनांक 09.11.2021 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रागंण में जन दर्शन लगाया गया । जिसमें कुल 62 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। जिनके समस्याओं को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल ने स्वयं सुना एवं जिन शिकायतों का निराकरण मौके पर निराकरण किया जाना संभव था, उनका समाधान दोनों पक्षों को बुलाकर तत्काल किया गया । जो मामले अपराध पंजीबद्व किए जाने योग्य थे, उन प्रकरणों में अपराध पंजीबद्व कराया गया। जो मामले जॉच योग्य थे, उन मामलों को संबधित अनुविभाग के राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जॉच हेतु थाना/चौकी में भेजने हेतु आदेशित किया गया। कुछ मामले पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होने से उचित फोरम पर शिकायत करने की सलाह दी गई । जनदर्शन में कोरबा शहर सहित लेमरू, श्यांग, पसान, बॉगो, पाली जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से भी शिकायतकर्ता पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें