छत्तीसगढ़
--------------------------------------------नई दिल्ली। स्वच्छता में छत्तीसगढ़ राज्य ने बाजी मारी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वच्छता अवॉर्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।स्वच्छता अवॉर्ड कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य ने देश के स्वच्छतम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा-बात है अभिमान की! आप सबको बधाई, छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में आज पुरस्कृत किया गया है। आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें