ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------------------

अंबिकापुर। जिले के ग्राम रकेली के कालीघाट जंगल में मंगलवार सुबह एक युवती का अधजला नग्न शव मिला। जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस पहुंची। युवती का शव अर्धनग्न था।चेहरे, सीने और पैर पूरी तरह जले हुए थे। मृतक पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना दरिमा थाना क्षेत्र मैनपाट रोड में ग्राम रकेली के कालीघाट जंगल की है।

पुलिस आसपास के लोगो से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 20 से 25 बर्ष है। युवती के कपड़े पास में ही पड़े थे, लेकिन उसे भी जलाया गया है। पुलिस ने अधजले कपड़े जब्त कर शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने युवती की हत्या कर पहचान छिपाने चेहरे ऐर अन्य अंग को जला दिया होगा। पुलिस को शव के पास से लेडीस चप्पल और एक मोबाइल चार्जर मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। टीम हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। मौके पर से मिले सामानों से शव की पहचान में मदद मिलेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES