छत्तीसगढ़
---------------------------------------
रायगढ़, 04 नवंबर । बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे भूपदेवपुर के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाले दो रेल कर्मियों में एक की मौत हो गई वही दूसरा घायल है। दोनों ट्रैकमेन जिस लाइन पर पटरी को सुधार रहे थे उस पर मालगाड़ी आई। ये दोनों हटकर डाउन लाइन की तरफ गए, इसी बीच दूरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस आई।
घटना में ट्रैकमैन बसंत कुमार (58) मूलत भूपदेवपुर निवासी रायगढ़ की मौत हुई है। वही पुनीत कुमार साहू (40) घायल हो गए। ये दोनों कर्मचारी भूपदेवपुर स्टेशन में ट्रैक का मेंटेनेंस करने का काम कर रहे थे। घायल रेलवे कर्मचारी को अभी मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, वहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे के अफसरों के अनुसार लाइन पर काम करते हुए ट्रेन आने की कोई सूचना नहीं दी जाती है।आमतौर पर कर्मचारी ट्रेन का हॉर्न सुनकर मौके से हट जाते हैं। दुर्भाग्य से जब कर्मचारी हटे तो दूसरी लाइन पर तुरंत ही दूरंतो एक्सप्रेस आ गई। रेलवे के एनआई शशांक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि काम करने के दौरान ही यह घटना हुई है। घायल कर्मचारियों का पूरा खर्च रेलवे उठाएगी इसके अलावा मृतक कर्मचारी को भी मुआवजा और उनके परिवार के सदस्य सहयोग किया जाएगा। रायगढ़ इलाके में लंबे समय के बाद पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है।
घटना में ट्रैकमैन बसंत कुमार (58) मूलत भूपदेवपुर निवासी रायगढ़ की मौत हुई है। वही पुनीत कुमार साहू (40) घायल हो गए। ये दोनों कर्मचारी भूपदेवपुर स्टेशन में ट्रैक का मेंटेनेंस करने का काम कर रहे थे। घायल रेलवे कर्मचारी को अभी मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, वहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे के अफसरों के अनुसार लाइन पर काम करते हुए ट्रेन आने की कोई सूचना नहीं दी जाती है।आमतौर पर कर्मचारी ट्रेन का हॉर्न सुनकर मौके से हट जाते हैं। दुर्भाग्य से जब कर्मचारी हटे तो दूसरी लाइन पर तुरंत ही दूरंतो एक्सप्रेस आ गई। रेलवे के एनआई शशांक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि काम करने के दौरान ही यह घटना हुई है। घायल कर्मचारियों का पूरा खर्च रेलवे उठाएगी इसके अलावा मृतक कर्मचारी को भी मुआवजा और उनके परिवार के सदस्य सहयोग किया जाएगा। रायगढ़ इलाके में लंबे समय के बाद पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली है।
एक टिप्पणी भेजें