ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------ पंचतत्व में विलीन हुए खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह

- जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दी अंतिम विदाई

------------------------------------------------

राजनांदगांव - खैरागढ़ विधायक एवं पूर्व सांसद श्री देवव्रत सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज खैरागढ़ स्थित शिव मंदिर में किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम विदाई दी। खैरागढ़ विधायक श्री देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन से अंचल में शोक की लहर व्याप्त रही। उनका पार्थिव शरीर उनके निवास कमल विहार पैलेस से शहर होते हुए शिव मंदिर लाया गया, जहां उनके सुपुत्र श्री आर्यवर्त सिंह ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान उनके परिजन, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पांडे, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, एसडीएम श्री लवकेश धु्रव एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES