छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स दे रहे 525 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण
रायगढ़, 22 नवंबर 2021/ यूनिसेफ रुम टू रीड व जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के विकास खंड रायगढ़, खरसिया और तमनार के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय भाषायी दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत 525 विद्यालय के कक्षा पहली और दूसरी में अध्यापन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
यूनिसेफ की शिक्षा सलाहकार सुश्री रंजू मिश्रा एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री प्रशांत प्रधान, रूम टू रीड कार्यक्रम से संबद्ध श्री मोहनिश, श्री सामंत, श्री सनत कुमार बघेल, श्री रणधीर सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त विकासखंड रायगढ़, खरसिया एवं तमनार के 44 मास्टर ट्रेनर्स ने आज तीनों विकासखंडों के चयनित प्रशिक्षण केन्द्रों में ईजीएल अंतर्गत भाषायी दक्षता प्रशिक्षण दिया। 22 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर व प्रभावी तरीके से विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण हेतु रायगढ़ विकासखंड में 5 केन्द्र, खरसिया विकासखंड में 4 केन्द्र एवं तमनार विकासखंड में 3 केन्द्र निर्धारित किए गए थे। जहां 44 मास्टर्स ट्रेनर्स, रूम टू रीड के 06 प्रशिक्षकों द्वारा पहली व दूसरी अध्यापन करने वाले 525 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे सभी कक्षा पहली एवं दूसरी के नौनिहालों के भाषायी दक्षता उन्मुखीकरण अथवा समृद्ध करने के उद्देश्य को पूर्ण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। जिससे बच्चों के भाषायी ज्ञान और समझ विकसित होने से बच्चे पढऩे व समझने के योग्य बनेंगे ताकि वे अन्य विषयों की किताबों को भी पढऩे में भी समर्थ हो सकेंगे।
उक्त विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण के निरीक्षण हेतु कार्यक्रम के जिला प्रभारी एपीसी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री आलोक स्वर्णकार व विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री सी.के.धृतलहरे द्वारा विकासखंड रायगढ़ के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र प्राथमिक शाला कछार विकास खण्ड रायगढ़ में संकुल केन्द्र कछार, बायंग, नंदेली, कुलबा, डोंगीतराई, कोडतराई, काशीचुवा के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी 7 संकुल के शैक्षिक समन्वयको में सर्वश्री भुवन पटेल, रोहित पटेल, टीकाराम पटेल, अनिल सिदार, शशि कुमार डनसेना, उमेश बोहिदार तथा संस्था के प्रधान पाठक श्री भुवनेश्वर प्रसाद पटेल, मास्टर ट्रेनर श्री भगवान प्रसाद पटेल, श्री वीरेंद्र चौहान उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें