भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या भील के नाम पर रखा जाएगा। इसके ठीक पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया था। सीएम इस आशय का प्रस्ताव जल्द ही केन्द्र सरकार को देने वाले है। अनुमति मिलते ही रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय का ऐलान कर दिया है कि केन्द्र सरकार से अनुमति मिलते ही पातालापानी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा। ज्ञात हो कि टंट्या भील का नाम आदिवासी समाज में बड़े आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है उन्हें समाज के नायक के रूप में जाना जाता है।
यही वजह है कि राज्य सरकार आदिवासी समाज को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता, हालांकि राज्य में चुनाव के लिए अभी दो साल बाकी है। लेकिन राज्य सरकार ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता, यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि जल्द ही रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें