ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------मेडिकल मोबाइल यूनिट निरीक्षण के दौरान लोगों ने दिया फीडबैक, कहा घर तक चलकर आ रहा है अस्पताल, इलाज की मिल रही बढिय़ा सुविधा
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 12 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज शहर में स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। अशर्फी देवी हॉस्पिटल स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स पहुंचे वहां उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से दवाई की ब्रिकी के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संचालक से प्राइवेट हॉस्पिटल से आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। जिस पर संचालक द्वारा बताया कि वर्तमान में 25 प्रतिशत तक  बाहर के अन्य अस्पतालों से लोग दवाई खरीदने आ रहे है। जबकि हॉस्पिटल के सभी मरीज धन्वंतरी से दवाई की खरीदी कर रहे है। जिससे वर्तमान में प्रतिदिन 20-25 हजार रुपये तक की दवाई की ब्रिकी हो रही है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित डॉक्टर को जेनेरिक दवाई ही लिखने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह पुराना बस स्टैण्ड स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पहुंचे। वहां उन्होंने संचालक से वर्तमान दवाई ब्रिकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस स्टोर को किसी प्रमुख व्यवसायिक स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
        कलेक्टर श्री सिंह ने आज निर्माणाधीन सिवरेज फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण। उन्होंने वर्तमान में किए कार्य की जानकारी ली, अधिकारी द्वारा बताया कि वर्तमान में 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसमें सभी सिविल वर्क पूर्ण कर दिया गया है एवं पम्पिंग का कार्य किया जा रहा है,जो जल्द पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारी द्वारा प्लांट की कार्यविधि की जानकारी ली। जिस पर संबंधित इंजीनियर द्वारा बताया कि उक्त प्लांट 25 एमएलडी का है। इसमेंं छ:नालों के पानी को फिल्टर किया जायेगा। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के साथ ही कार्य को जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त फिल्टर प्लांट पानी की उपयोगिता के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी ली। जिस निगम आयुक्त श्री एस.के.जयवर्धन द्वारा बताया कि पानी को बाद में उद्योगों में पूर्ति किया जा सकता है। साथ ही शहर के उद्यानों के लिए भी सप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्लांट के वेस्ट मटेरियल को भी फर्टिलाइर के रूप में उपयोग किया सकता है।
एमएमयू की जांच में पहुंचे कलेक्टर, मरीजों ने कहा घर तक अस्पताल आने से इलाज कराना हुआ आसान  
--------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत मिट्टूमुड़ा क्षेत्र में लगाये गए एमएमयू का भी निरीक्षण लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मरीजों से एमएमयू से होने वाली सुविधाओं पर फीडबैक लिया। जिस पर मिट्टूमुड़ा भजनडीपा निवासी श्री कृष्ण मुरारी दुबे ने बताया कि पहले हॉस्पिटल जाने में बहुत परेशानी होती थी। लेकिन एमएमयू के घर पहुंच सेवा मिलने से काफी राहत हुई। अभी तक 2-3 बार इलाज करवा चुका हूं। घर के पास यह सुविधा मिलने से इलाज कराना पहले से बहुत आसान हो गया है। इसी तरह राजकुमारी साहू ने बताया कि अब तक चार बार स्वास्थ्य जांच करवाकर इलाज की सुविधा एमएमयू के माध्यम से ले चुकी हूॅ। घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने से अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आयी है और स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए किसी पर निर्भर भी नहीं होना पड़ता। कलेक्टर श्री सिंह ने एमएमयू में उपस्थित डॉक्टर से प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। जिस पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का चेकअप एवं उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा वर्तमान में डेंगू केस से संबंधित मरीजों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने एमएमयू के माध्यम से टाइफाइड चेकअप के लिए विडाल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES