छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------जांजगीर-चांपा,12 नवंबर,2021/ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत गुरुवार को सारा गांव में आयोजित कलश यात्रा और श्री श्याम कार्तिक महोत्सव में शामिल हुए। दौरान उन्होंने कलश की पूजा अर्चना की और राज्य की जनता की सुख समृद्धि की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने गुरुवार को सारा गांव में सपरिवार श्याम कार्तिक जी की पूजा अर्चना की। डॉ महंत ने अपने सुपुत्र श्री सूरज के साथ 11 नवंबर की देर सायं नगर के गायत्री मंदिर मोहल्ला में 10 नवंबर को 351 कलश यात्रा से शुभारंभ श्री श्याम कार्तिक महोत्सव में शामिल हो कर पूजा-अर्चना कर नगर विकास एवं सामाजिक एकता सुख शांति की कामना की। आचार्य पंडित शिवाकांत शर्मा अमित लेखू महाराज ने उन्हें पूजन कराया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम किसन सूर्यवंशी उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर पार्षद रवि शंकर पांडेय, सरस्वती राठौर मिट्ठू लाल कर्ष ,छबीलाल रात्रे जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्री प्रिंस शर्मा,श्री विवेक सिसोदिया ,श्री रविंद्र शर्मा,श्री शाश्वत दीवान, शशि पटेल, नगर के गणमान्य नागरिक ,कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसके पूर्व महंत परिवार का आयोजक व मोहल्ले वासियों ने आत्मीय स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें