ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------मितानिन दिवस पर मितानीनो को कांग्रेसियों ने किया सम्मानित

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के चंद माह पूर्व ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवन, जिला कांग्रेस के निर्देश और सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के मार्गदर्शन में पदयात्रा के प्रभारी विकास शर्मा एवं विधानसभा के बूथ संयोजक सूरज तिवारी के सलाह से सारंगढ़ नगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा जोन प्रभारी एवं गोल्डी नायक जोन प्रभारी के अगवाई में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और पार्षद चुनाव के दावेदार प्रत्याशियों ने नगर के विभिन्न वार्डों मोहल्ले में बृहद रूप से कांग्रेस की जन जागरूकता अभियान पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की सक्रिय भागीदारी से युवा वर्ग खुलकर आगे आ रहा है। गौरतलब हो कि निरंतर चल रही उक्त पदयात्रा में कांग्रेसी नेता वार्डों में जन जन तक पहुंच कर कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलब्धियों और आम जनता के लिए लाभान्वित योजनाओं को बता रहे हैं। सारंगढ़ नगरी क्षेत्र में मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो की वार्डों में चुनाव चल रहे हो। जन जागरूकता पदयात्रा की चर्चा गली मोहल्लों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सरगर्मी बटोरे हुए हैं। कांग्रेस सरकार के किए गए वायदों के पूरा करने तथा नगर विकास में भूपेश बघेल जी द्वारा करोड़ों रुपए की राशि दिए जाने और सारगढ़ को नया जिला बनाने जैसे विषयों को लेकर कांग्रेसी आम जनता तक पहुंच रहे हैं। जहां आम जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन और कार्यों की सराहना मिल रही है। पदयात्रा के बीच आम जनता द्वारा मोदी सरकार के महंगाई को भी कोसा जा रहा है। आज की पदयात्रा वार्ड नंबर 10 जूनाडीह, खैराहा, प्रतापगंज वार्ड नंबर 11 सम्राट चौक फुल झरिया पारा, वार्ड नंबर 12 कमला नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ वृहद रूप से संपन्न हुई। वार्ड नंबर 10 में पार्षद रामनाथ सिदार एवं कांग्रेसी नेताओं ने मितानिनो को साड़ी और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। वार्ड नंबर 12 कमला नगर में श्रीमती सरिता शंकर चन्द्रा एवं दिलेश्वर सिदार और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। वार्ड नंबर 11 सम्राट चौक फुल जरिया पारा में महेंद्र थवाईत एवं कांग्रेसियों द्वारा पदयात्रा और कांग्रेसियों का अभिनंदन किया गया। उक्त पदयात्रा में पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,गोल्डी नायक जिला महामंत्री एवं जोन प्रभारी, प्रमोद मिश्रा सोसायटी अध्यक्ष जोन प्रभारी, धीरज यादव उपाध्यक्ष, रामनाथ सिदार पार्षद, अजय बंजारे पार्षद प्रतिनिधि, महेंद्र थवाईत, विक्रांत थवाईत, एल्डरमैन गण सरिता गोपाल धीरज बहिदार, शुभम बाजपेई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, राजकमल अग्रवाल जिला महासचिव, सरिता मल्होत्रा जिला युका महासचिव, हसीना खातून, श्रीमती किरण यादव, चारु शर्मा, डिलेश्वर सिदार, सम्मे लाल बंजारे, मुकेश यादव, इशरत खान, मुकेश साहू, रमेश खूंटे, नंदू मल्होत्रा,  अनिल साहू, मुकेश साहू जगदीश अजगल्ले अरुण निषाद, बाबू यादव, रामसिंह ठाकुर युंका उपाध्यक्ष, रामेश्वर चंद्रा,जितेंद्र पुराइन विस nsui उपाध्यक्ष, राजेंद्र वारे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, रवि तिवारी, सागर दीवान, हारून खान, शंकर चंद्रा, विकास मालाकार, गिरजा जयसवाल, धनेश भारद्वाज, कमलकांत निराला चाटू, शशि पटेल, रविशंकर गोपाल, श्याम गुड्डू यादव, रामभोला, आरू मनहर, विशाल आनंद आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।*

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES