छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------मालखरौदा - दिनांक 22-11-2021 को पिहरीद कॉलेज से प्रार्थिया अपनी सहेली के साथ स्कूटी में बैठकर घर जा रही थी कि उसी समय प्रार्थिया अपने मोबाईल यत्मंसउम छवत्रवद्ध से बात कर रही थी तब पीछे से मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक ब्ळ 11 ।ज्ञ 9616 से दो व्यक्ति आये और स्कूटी में पीछे बैठी प्रार्थिया की मोबाईल को लूट कर भाग गये थे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी दीपक घिधोडा पिता संतोष उम्र 22 साल एवं अपचरारी बालक दोनों साकिनान बेलादुला थाना जैजैपुर जिला जांजगीर-चांपा को त्वरित कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें