छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------खरसिया। चिरायु कार्यक्रम दिनों-दिन सफलता के नये सोपान तय कर रहा है। इसी श्रृंखला में खरसिया की भूमि और ग्राम चपले की बच्ची पायल पटेल के लिए चिरायु वरदान साबित हुआ। ये बच्चियां गंभीर रूप से हृदय रोग से ग्रस्त थीं, ऐसे में वह हमेशा सॉस फूलने, सर्दी बुखार एवं वजन न बढऩे की समस्या से ग्रस्त रहती थीं।
खरसिया ब्लाक के चिरायु टीम के सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तब इनका हृदय रोग के रूप में चिन्हांकन किया गया और उनके पिता को विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेने के लिए कहा गया। इसके पश्चात् विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण उपरांत हृदय रोग के रूप में पुष्टि की गई।
कृषि कार्य तथा लघु व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता के आंखों में निराशा के बादल छाने लगे। परंतु चिरायु कार्यक्रम से बच्चे का ऑपरेशन होने की बात पता चलने पर पिता के चेहरे में उम्मीद की नई मुस्कान आ गई। बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने बताया कि खरसिया ब्लॉक में पांच ऑपरेशन अभी और भी प्रोसेस में लिए जाने हैं। वहीं कोरोना संकट काल से उबरने के पश्चात् सीएमएच डॉ.एस.एन.केसरी, जिला नोडल अधिकारी डॉ.योगेश पटेल, खरसिया बीएमओ डॉ अभिषेक पटेल एवं बीपीएम सूरज पटेल के मार्गदर्शन से चिरायु टीम के सदस्यों डॉ.खीरसागर पटेल डॉ.ममता साहु, शिवकुमार राठिया एवं सुश्री राधारानी विश्वास के द्वारा ऐसी बेटियों की पहचान लगातार करवाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें