ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------
रायगढ़, 8 नवंबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय खरसिया में शहीद श्री नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग साढ़े 10 फीट ऊंची यह प्रतिमा विश्राम गृह के सामने स्थापित की गई है, इसे तांबा, जिंक, लेड व टिन के मिश्र धातु से तैयार किया गया है।
शहीद नंद कुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, श्री द्वारकाधीश यादव, श्री चंद्रदेव राय, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक श्री प्रकाश नायक, विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, श्री विनय भगत, श्री गुलाब कमरो, श्री किस्मत लाल नंद, श्री मोहित राम केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदरदास, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, सदस्य छत्तीसगढ़ बीज निगम श्री दिलीप पाण्डेय, आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें