छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------गौरेला पेण्ड्रा मरवाही - बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज नगर पंचायत गौरेला के कमानिया गेट और मंगली बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां आम नागरिकों और बच्चों को साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, महिला संबंधी अपराध और यातायात के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही पैंपलेट वितरण कर लोगों को समझाइश दी गई। इस मौके पर कमानिया गेट में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा और एस डी ओ पी गौरेला श्री अशोक वाडेगांवकर स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिले के ऐसे भीड़भाड़ वाली जगहों में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से नगर में भयमुक्त वातावरण भी बनता है एवम माननीय मुख्यमंत्री महोदय के विजिबल पुलिस की भावना का भी सम्मान होता है।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, तहसीलदार गौरेला प्रफुल्ल रजक, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा ,थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी, सूबेदार विकास नारंग सहित जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें