छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------आस्था और उल्लास का पर्व है छठ
-मुख्यमंत्री शामिल हुए छठ पूजा में
दुर्ग - 10 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज छठ पर्व के अवसर पर भिलाई में खुर्सीपार में छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहा डूबते सूर्य को अर्ध्य देने एकजुट हुए हजारों छठ व्रतियों के साथ, उन्होंने पूजा कर सबको बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छठ पूजा सूर्य और छठ मइया की उपासना का पर्व है। छठ पर्व के दौरान कठिन व्रत का अनुष्ठान करते हुए नदी, तालाब के किनारे सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार के कल्याण और स्वास्थ्य की मंगल कामना की जाती है। छठी मइया आप सभी की आराधना और मनोकामना पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि सूर्य के बिना कुछ सम्भव नहीं है। सूर्य ऊर्जा का भी स्रोत है। छत्तीसगढ़ के हजारों लोग इस पूजा में शामिल होते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोगों की धार्मिक आस्था और भावना का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने छठ पूजा के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने समाज द्वारा पूर्व में की गई मांगों को पूरा कर दिए जाने की बात कहते हुए, आज किए गए नई मांगों को भी पूरा करने की बात कही। उन्होंने छठ घाट पर पहुंच कर दीपदान और पूजा अर्चना भी की।
कार्यक्रम में भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति, उन्हें भोजपुरी समाज के साथ अपनेपन का अहसास कराता है। मुख्यमंत्री हर समाज के कार्यक्रम में लगातार पहुँचते हैं। आज भी उनका यहाँ आगमन हुआ यह सौभाग्य और खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर अवकाश की मांग वर्षों से थी। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने भोजपुरी समाज की यह मांग पूरी कर दी और छत्तीसगढ़ में छठ पर्व के दिन को अवकाश घोषित किया गया है। इस अवसर पर सूर्य कुंड विकास समिति लक्ष्मण नगर छावनी भिलाई के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग एवं छठ व्रतधारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें