छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------रायपुर 5 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी गौठानो में आज गौठान दिवस मनाया गया।
आज गौठान दिवस के अवसर पर ग्रामीणजन गोवर्धन पूजा में शामिल हुए।छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा कर गायों की आरती की और उन्हें अन्न का भोग लगाया।प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
आज जिले के ग्राम सांकरा,खपरी,बोरिद,कपसदा, मोहदी, सुंगेरा,अडसेंना,तुलसी मानपुर,निलजा,कुर्रा सहित जिले के सभी गौठानो में गौठान दिवस मनाया गया।
राज्य सरकार की मंशा अनुसार महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गौठानों को मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।स्व-सहायता समूह की महिलाए शासन की योजना का लाभ लेते हुए अपने व्यवसाय का विस्तार कर रहे और स्वयं भी समृद्ध होकर अन्य को प्रेरित कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें