ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------------कोरिया। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुचना मिली कि विष्णु प्रताप की पत्नी सुनीता की लाश घर के बाहर पड़ी है। उसके गले में चोट खरोच के निशान हैं। नागपुर और पोड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतिका सुनीता के शव को रात्रि होने से सुरक्षित कराया गया, आज दिनांक 13.11.21 को मृतिका सुनीता उम्र 25 वर्ष के नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी विभोर यादव की उपस्थिति में शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। फिर शव का पीएम कराया गया। जांच पर पाया गया कि मृतिका सुनीता का उसके पति विष्णु प्रताप से आए दिन झगड़ा विवाद होता था। दिनांक 12.11.21 के शाम करीब 7:00 बजे झगड़ा विवाद हुआ। तब पति विष्णु प्रताप ने घर के बाहर बाड़ी में पैर से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। जिसे धारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना किया गया। आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES