छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------खरसिया। गायत्री शक्तिपीठ में आंवला नवमी का पर्व वैदिक विधि-विधान तथा धूमधाम से मनाने हेतु तैयारियां की जा रही हैं।
आंवला नवमी के दिनविशेष पर आंवला पेड़ की पूजा करना तथा दर्शन एवं आंवला पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना विशेष पुण्य दायक कहा गया है। वहीं गायत्री शक्तिपीठ परिसर में जोड़ा आंवला के वृक्ष विद्यमान हैं। ऐसे में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबूपुरिया ने समस्त भक्तजनों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैदिक विधि-विधान से की जाने वाली पूजा में सम्मिलित हों तथा जोड़े के रूप में उपस्थित आंवले के वृक्षों के दर्शन स्पर्श एवं उनकी छांव तले प्रसाद प्राप्त कर अमोघ पुण्य के भागी बनें।
एक टिप्पणी भेजें