छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------------दुर्ग: कोरोना काल में बीते दो सालों से बंद मैत्री बाग जू एक फिर लोगों से खुलजार होने वाला है। गुरुवार से मैत्रीबाग खुलने जा रहा है। कोरोना काल में दो बार लंबे समय के लिए जू को बंद किया गया था। गुरुवार से जू खोलने की तैयारी प्रबंधन ने तकरीबन पूरी कर ली है। कोरोनाकाल के दौरान मैत्री बाग मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने पर फरवरी 2021 को शुरू किया गया लेकिन महामारी का सेकंड फेज शुरू होने पर एक बार फिर मार्च 2021 से बंद कर दिया गया। उसके बाद सितंबर में सिर्फ गार्डन वाले हिस्से को ही शुरू किया गया लेकिन जू वाला हिस्सा अब तक बंद है। मैत्रीबाग जू में लखनऊ से मगरमच्छ, पेलीकन, हिरण की अलग-अलग प्रजाति बारहसिंघा सहित अन्य जानवरों को लाया जाएगा। इसके अलावा एक मेल लायन भी लाया जाएगा, जिससे मैत्रीबाग जू में फिमेल लायन की वंशवृद्धि हो सके। कोरोना की वजह से जानवरों को लाने की प्रक्रिया में विलंब हुआ। अब जल्द ही प्रक्रिया पूरी करते हुए जानवरों को लाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें