न्यूज़ अलीपुरा - बड़ागांव बेरियल के पास हुआ दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट खराब खड़ी टूरिस्ट बस क्रमांक UP93 At 3737 हरपालपुर की ओर से आ रहे एक्टिवा स्कूटी क्रमांक mp09.sx.3932 पर सवार 4 युवक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर 1 की मौके पर मौत 3 गंभीर रूप से जख्मी टोल प्लाजा एंबुलेंस से तीनों जख्मी को भेजा गया नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौके पर अलीपुरा थाना प्रभारी डी डी शाक्य एवं समाजसेवी आशु शिवहरे ने पहुंचकर घायलों को अपने हाथ से उठाकर रखा एंबुलेंस में साथ में पहुंचे नौगांव अस्पताल अभी तक 1 मृतक युवक एवं 3 गंभीर युवकों की नहीं हो पा रही है कोई भी पहचान।।।।।
बड़ागांव टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें