छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------------
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने PLFI नक्सली संगठन के सदस्य अनुराग उर्फ ढलढल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. नक्सली कई अपराधिक घटनाओं में शामिल था, लेकिन 2014 में जेल से फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अनुराग उर्फ ढलढल निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम नक्सली पीएलएफआई संगठन में वर्ष 2011-2012 में शामिल होकर करीब 7 महीने तक कार्य किया है. वो नक्सली संगठन के द्वारा जान से मार डालने का भय होने से वजह रायफल और कुछ गोली लेकर अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था. नक्सली संगठन के 2 सदस्य उसकी तलाश करते पहुंचे, तो अनुराग बंदूक रायफल सहित जंगल पहाड़ की ओर चला गया.
एक टिप्पणी भेजें