छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------
रायगढ़, 11 नवंबर 2021/ राज्य शासन की महत्वपूर्ण नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी योजना से जिले की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे है। इस योजना के तहत संबंधित विभाग गांवों में बिहान योजना से जुड़ी महिला समूहों की महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सामुदायिक बाड़ी योजना संचालित कर रही है। इससे समूह की महिलाएं उत्पादित सब्जियों को बेचकर स्वावलंबी हो रही हैं। रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जुर्डा के शारदा स्व-सहायता समूह की 10 महिलाएं आज सामुदायिक बाड़ी योजना सो लाभान्वित हो रही है।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती तिलोत्मा पटेल ने बताया कि लगभग आधा एकड़ जमीन में शारदा स्व-सहायता समूह की 10 महिलाओं को इस योजना से जोड़कर सब्जी खेती की शुरुआत करने हेतु प्रेरित की गई। महिलाएं तैयार होने के बाद सामुदायिक बाड़ी विकास के तहत ग्राम पंचायत जुर्डा में इन्हें खेती के लिए जमीन एवं सिंचाई पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सब्जी खेती के लिए उन्हें सब्जी बीज, खाद कृषि विभाग से नि:शुल्क प्राप्त हुई। वहीं मनरेगा योजना के माध्यम से समूह की बाडिय़ों में जरूरत के कार्य कराए गए हैं। सामुदायिक बाड़ी विकास कार्य पूर्ण होने के पश्चात आजीविका संवर्धन हेतु समूह की सदस्यों ने पहली खेप में हरी सब्जियां जैसे करेला एवं मुली लगाकर लगभग 10 हजार रुपये की आमदनी कर ली है। अभी उन्होंने लौकी की फसल लगाई है। सब्जी विक्रय की प्रक्रिया अनवरत होने एवं स्थल में सभी प्रकार की सुविधा मिलने से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। समूह की सभी महिलाएं इस सफलता के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दे रही है।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से महिला समूह के आजीविका संवर्धन के लिए ग्राम पंचायत जुर्डा को सामुदायिक बाड़ी विकास के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत रायगढ़ से प्राप्त हुई। प्रशासकीय स्वीकृति पश्चात जनपद पंचायत रायगढ़ द्वारा कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत जुर्डा को दी गई। तत्पश्चात उक्त स्थान की साफ-सफाई, जोताई, बांस फैनसिंग एवं साग-सब्जी हेतु क्यारी बनाना आदि कार्य पूर्ण कर बाड़ी तैयार किया गया है। जहां आज महिलाएं अपनी उपज लेकर स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ा रही है।
एक टिप्पणी भेजें