छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------माहवारी स्वच्छता के लिए महिलाओं को जागरूक करने के दिए निर्देश
-------------------------------------------------
रायगढ़, 11 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय कार्यो की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सेक्टरवार कुपोषण में आयी कमी की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ सेक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे प्रेरणा लेकर अन्य सेक्टरों में भी प्रदर्शन सुधार आया है। उन्होंने कुपोषण की दिशा में बेहतर एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए सेक्टरवार योजना तैयार करते हुए सुपरवाईजर्स को काम करना है, जिसकी विभागीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने रेडी टू ईट तैयार करने वाले जिन स्व-सहायता समूह द्वारा ठीक से काम नहीं किया जा रहा है, उनको तत्काल हटाने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में इस वर्ष जुलाई से अक्टूबर माह तक कुपोषण मुक्ति की समीक्षा करते हुए अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में और बेहतर प्रगति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसका अच्छे से अच्छा क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए। जिन सेक्टर में गंभीरता से कार्य नहीं होगा वहां के सेक्टर सुपरवाइजर पर कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने धरमजयगढ़ एवं पुसौर में कुपोषण मुक्त की दिशा किये गए कार्यो की प्रशांसा की। इस दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुनुंद, कुड़ेकेला, सिसरिंगा, मदनपुर, बोरो, गेरसा, तेतला, रेंगालपाली, झगरपुर, बीरसिंघा सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन के कारणों को साझा करने को कहा। इसके साथ ही दरोगापारा, डोंगरीपाली, गोडम, जोगनीपाली, कयाघाट, कापू सरिया, बरमकेला सरिया, धौराभांठा, चक्रधर नगर तथा सराईडीपा सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करने के साथ ही प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुपोषण से बाहर आए बच्चों के अलावा सामान्य बच्चों की भी पूरी देखभाल किया जाए ताकि उनका स्वास्थ्य और बेहतर किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुपोषण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिया की सभी प्रकार की लेखा-जोखा को पूर्ण रखा जाए।
इस दौरान उन्होंने रागी लड्डू की वितरण की स्थिति एवं रागी की उपलब्धता की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सात ट्रायबल परियोजनाओं में रागी की लड्डू का वितरण सप्ताह में दो बार दिया जा रहा है। इसके साथ ही आगामी दिनों के लिए रागी उपलब्ध है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में स्थानीय स्तर पर रागी का प्रोडक्शन अच्छा है इसलिए स्थानीय स्तर पर रागी की खरीदी की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने महतारी जतन योजनांतर्गत रेडी-टू-ईट एवं गर्म भोजन से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों के प्रतिशत में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पहले से ट्रेस करें। उनका स्वास्थ्य कैसा है इसकी जानकारी रखें ताकि उनको पोषक आहार प्रदान कर बच्चे के कुपोषित होने से बचाया जा सके। धरमजयगढ़ परियोजना में हितग्राहियों की बेहतर संख्या पर कलेक्टर श्री सिह ने सेक्टर सुपरवाइजर कर कार्य करने की तरीके को साझा करने को कहा। जिस पर सेक्टर सुपरवाईजर ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान ही गर्भवती महिलाओं को इसकी जानकारी एवं जागरूक के फलस्वरूप महिलाओं ने रूचि दिखाई है। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय की नियमित भुगतान की भी जानकारी ली। जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि सभी को नियमित भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकताओं एवं सहायिकाओं की कमी की जानकारी ली।
बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, समस्त सीडीपीओ, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
बच्चों की जरूरी दवाओं की बनाकर रखें लिस्ट
-------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह बाल मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना से लाभांवित बच्चों की संख्या एवं एनआरसी में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि जिन दवाईयों की आवश्यकता होती है, उन दवाईयों का लिस्ट बनाया जाए। ताकि आवश्यकता पडऩे पर सीधे वे उसकी खरीदी कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि डॉक्टरों को जेनेरिक दवाई लिखने के लिए निर्देशित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सेक्टर सुपरवाईजर से कहा कि जो दवाईयों बाहर से लेना होता है, उसे धन्वंतरी दवाई दुकान से खरीदी की जाए ताकि इन दुकानों में अतिरिक्त छूट के कारण उक्त मूल्य में अधिक से अधिक दवाई खरीदी की जा सकती है। उन्होंने सीएमएचओ से नए एनआरसी प्रारंभ करने के लिए जगह चिन्हाकित करने के निर्देश दिए। जिससे नए एनआरसी जल्द प्रारंभ किया जा सके।
गांव-गांव में महिलाओं तक पहुंचायें माहवारी स्वच्छता का संदेश
-----------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान माहवारी स्वच्छता अभियान पावना की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने माहवारी जागरूकता एवं पैड उपयोगिता बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पावना अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है एवं उनका नाम एवं कांटेक्ट नंबर लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायतों में महिलाओं की संख्या पर उतने पैड की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता सखी से गांवों की महिलाओं की संख्या लेकर बैठक लिया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने माहवारी जागरूकता के लिए ऑडियो-वीडियो सांग लांच किया। उन्होंने गांव-गांव में महिलाओं तक माहवारी स्वच्छता का संदेश पहुंचाते हुए माहवारी के दौरान महिलाओं को पर्याप्त स्वच्छता न रखने पर होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी देने व पैड उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। स्कूलों एवं कॉलेज में सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें