ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

---------------------------------------------------------मालखरौदा : मालखरौदा अंतर्गत संकुल केंद्र सपिया के सरस्वती पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने बच्चों को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के विषय में जानकारी दी। 

स्कूल में बच्चों ने डांस प्रोग्राम में बढ़कर हिस्सा लिए तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने बहुत ही सुंदर रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया जंहा प्रथम स्थान पर हिमानी छाया राठौर द्वितीय स्थान में भूमिका महंत पूजा राठौर पूर्णिमा राठौर अशिन गोरे तृतीय स्थान प्राची महंत चौथवे स्थान आशी बंजारे तम्मना गोरे पांचवे स्थान में चंचल चांदनी आकृति राठौर आये । विद्यालय में छात्रों द्वारा बनाई गई कला से बाहर से आए अतिथियों ने सराहा एवं शुभकामनाएं दिए । विद्यालय के प्राचार्य भागवत प्रसाद राठौर शिक्षकगण षडानन राठौर, उर्मिला राठौर, चंद्रकला राठौर, खुशबू महंत, मंजूलता राठौर, बसंती टंडन, सुनीता धिरही, अविता राठौर, आरती राठौर, शीतल भास्कर, शारदा भास्कर, सभी छात्र छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES