ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------

सुबह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने लिया जायजा

नारायणपुर, 9 नवम्बर 2021- छठ पर्व के मद्देनजर नगर पालिका परिषद पूर्व से तालाबों की सफाई में लगा हुआ है। अब तालाबों में पर्व के आयोजन को देखते हुये अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने तालाबों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नजर बनाये हुए हैं, प्रातः से ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी तालाबो की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगर में 2 तालाबों बंधुवा एवं गोटियारी तालाबों का छठ पर्व हेतु सफाई कराई गई है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही नगर पालिका का अमला तालाब में सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन, चूना मार्किंग एवं अन्य आवश्यक कार्याे में लगे हुये है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES