ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------
तीनों आरोपी खरसिया पुलिस की गिरफ्त में

रायगढ़। 10 नवम्बर को खरसिया के ग्राम पामगढ़ में हंसी मजाक के बीच गांव में रहने वाले महादेव पटैल (48 वर्ष) की बात गौरीशंकर पटैल को इतनी बुरी लगी कि उसने अपने दो साथियों के साथ महादेव पटैल को लात घुसों से मारपीट कर उसकी जान ले ली। 

एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर खरसिया टीआई सुमंत राम साहू अपने स्टाफ के साथ ग्राम पामगढ़ पहुंचे और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, आरोपियों ने अपराध कबूल किया, जिन्हें रिमांड पर भेजा गया।

घटना के संबंध में मृतक महादेव पटैल पिता घसियाराम पटैल उम्र 48 वर्ष निवासी पामगढ़ के छोटे भाई  हरमन लाल पटैल (45 वर्ष)  दिनांक 10/11/2021 को थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बड़ा भाई महादेव पटैल दोपहर करीब  03-30 बजे गांव के प्रेम चौक की ओर घूमने गया था, गांव के गौरीशंकर पटैल के घर के पास गौरीशंकर पटैल अपने साथी सुमन पटैल व भूषण पटैल के साथ खडा था। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी महादेव पटैल ने हंसी मजाक में गौरी शंकर पटैल के परिवार की लडकी पर टीका-टिप्पणी की। जिससे गौरीशंकर पटैल नाराज हो गया और महादेव पटैल से झगड़ा विवाद करने लगा। इतने में वहां मौजूद गौरीशंकर पटैल और उसके साथी सुमन पटैल, भूषण पटैल तीनों मिलकर महादेव के साथ मारपीट करने लगे। महादेव पटैल को हाथ मुक्का से मारपीट कर गला को दबा दिये, हो-हल्ला सुनकर महादेव के भाई ने आकर बीच बचाव किया और महादेव को इलाज के लिये खरसिया के शासकीय अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर द्वारा महादेव पटैल को मृत बताया गया। घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे, हवलदार लक्ष्मीनारायण राठौर,  आरक्षक विशोप सिंह, मुकेश यादव, योगेश साहू, रमेश, बरेठ, जय सिंह, हेमलाल , शाबिल चंद्रा, सोहन यादव की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES