छत्तीसगढ़
---------------------------------------------–-----
मिट्टी के दिए का उपयोग करने लोगो से की अपील
नारायणपुर, 3 नवम्बर, 2021- दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होनें कहा है कि दीपावली पर्व विशेषकर खुशियॉ बॉटने का दिन है, इस दिन हमें ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार, सगे-संबंधी सहित आस-पास के लोगों के साथ खुशियॉ बॉटनी चाहिए। जिससे सही मायनों में इस दिन को सार्थक बनाया जा सके और इसके लिए उन्होनें स्थानीय लोगों के पास से सामान खरीदने की भी अपील की है, जिसमें छोटे व्यापारी, कारिगरों एवं बुनकर से सामानों की खरीदी कर उनकी दीवाली भी खुशियों वाली बनाने में मदद की जा सकती है। कलेक्टर ने समस्त जनों से अपील की है, कि दीवाली पर कोरोना महामारी के दृष्टिगत पटाखे जलाने का समय सहित अन्य दिशा निर्देश जनहित को देखते हुए दिये गये हैं जिनका पालन करें। सभी माता-पिता बच्चों को अपने निगरानी में ही पटाखे जलाने दें और मिलजुल कर हर्ष के साथ दीपावली का आनंद लें।
एक टिप्पणी भेजें