सारंगढ़ :- मामला सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुवाताल आश्रित ग्राम महकंमपुर का है जहां दिनांक 20 नवंबर 2021 को ससुराल एवं पति के प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लिखित शिकायत थाना में दी है पीड़ित महिला कंचन देवी टंडन ने शिकायत में संदर्भित किया है कि:-
मेरा नाम कंचन देवी टंडन है मेरा मायका पिंडरी है ससुराल महकमपुर में मेरी शादी 2007 में हुआ था मेरे पति का नाम तेनसिंह टंडन है ,ससुर का नाम- बेदराम टंडन, सास का नाम- चेताबाई है ,मेरी ननंद का नाम- कोकिला है, मेरे दो बच्चे हैं जो कि वर्तमान में मेरे पति के साथ रहते हैं और मेरे पति और ससुराल वालों के द्वारा मुझे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया है और लगभग एक डेढ़ वर्ष बाद मेरा पति बहला-फुसलाकर अपने घर महकमपुर ले आया उसके बाद लगभग 1 माह पश्चात मेरे चरित्र पर लांछन लगाकर मेरे पति द्वारा मारपीट किया गया जिसमें मेरे सास-ससुर ननंद ने मेरे पति का साथ दिया और सब ने मिलकर मुझे घर से निकाल दिया और मेरे पति के द्वारा किसी शादीशुदा औरत को भगा कर लाया गया है और उसे पत्नी बनाकर रखा गया है।
जिस पर पीड़ित महिला कंचन देवी टंडन ने सारंगढ़ थाना से न्याय की गुहार लगाई है। और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें