छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------
*फीर पकड़ाए 10460₹ नगदी रकम के साथ 7 आरोपी*
*अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की कड़ी कार्यवाही,"*
विवरण:-
जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्रीमती पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ, सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छ0ग0 सार्वजनिक धूर्त अधिनियम के धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में आदेशित किया गया है।
इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर को एक औंर सफलता मिली हैं। जिसमें मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर ग्राम भसेरा के गुढ़ी चौक के पास 07 लोगों को 52 पट्टी ताश से कार्ड पत्ति नामक जुआ खेलते पकड़ा गया तथा 52 पत्ति ताश, 10460₹ को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के पुलिस कप्तान से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भविष्य में भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार के असामाजिक व आपराधिक कृत्यों को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, स उ नि हुमन सिंह ध्रुव, प्र.आर. नेमीचंद पटेल, आर. कृतेश प्रजापति, करम जांगड़े, भानूप्रताप साहू, यादराम पटेल, मनोज निषाद, रवि सोनवानी, शिव कुमार सेन, यशवंत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी :-*
*1. खोमेन्द्र कश्यप पिता गिरधर राम उम्र 29 साल, निवासी फिंगेश्वर,*
*2.शुभम तिवारी पिता उग्रसेन उम्र 22 साल, निवासी फिंगेश्वर,*
*3. राहुल तिवारी पिता उग्रसेन उम्र 26 साल, निवासी फिंगेश्वर,*
*4.अमित साहू पिता विजय साहू उम्र 28 साल*
*5.संतोष साहू पिता चन्द्रिका साहू उम्र 21 साल*
*6. खुमेश साहू पिता तुलाराम उम्र 30 साल*
*7.तोरन सेन पिता दीनानाथ उम्र 39 साल निवासी ग्राम भसेरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ. ग.)*
एक टिप्पणी भेजें