छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------
गरियाबंद 31अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव 2021 का एक दिवसीय आयोजन एक नवम्बर को स्थानीय गांधी मैदान में किया जाएगा। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रंग सरोवर ,अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायक श्री चेतन देवांगन और अंतरराष्ट्रीय ओडिशी नृत्यांगना आर्या नंदे की प्रस्तुति से समा बंधेगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव के लिए प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के आसंदी से कल शाम 06.30 बजे राज्योत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। एक दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री चेतन देवांगन (दुर्ग) द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति की जायेगी। श्री देवांगन ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायक है और कई मंचों पर राज्य का नाम रोशन किये हैं। वहीं जिले के ही ग्राम बारूका निवासी भूपेन्द्र साहू के निर्देशन में रंग सरोवर लोक कला मंच कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति होगी। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय ओड़िशी डांसर आर्या नंदे अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मंच को शोभित करेंगी ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से पद्मश्री एवं खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ममता चन्द्राकर मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें