छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------सारंगढ - बचपन स्कूल गोड़ीहारी रोड रानीसागर सारंगढ़ में 14 तारीक को बाल दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों का फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखा हुआ था तथा अन्य खेल और मज़ेदार गेम बच्चों को खेलाया गया इस मौक़े पर पालक और शिक्षकगण उपस्थित थे श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ की संचालक ड़ा. निधु साहू कार्यक्रम में उपस्थित रही और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें