भारतीय रेल मंत्रालय ने देशभर में कोरोना महामारी (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद देशभर में सामान्य ट्रेन सेवा (Train Service) को पूरी तरह बहाल करने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है। यानी कि कोरोना आने से पहले देश में चल रही 1700 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन फिर से चलनी शुरू हो जाएंगी। अब ट्रेने फिर से पहले की तरह चलेंगी। स्पेशल ट्रेन का चार्ज यात्रियों को नहीं देना पड़ेगा ।

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक कोरोना महामारी (Coronavirus) को देखते हुए जिन ट्रेनों को कोविड स्पेशल, एक्सप्रेस स्पेशल या हॉलिडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। उनकी सेवा अब रेग्युलर ट्रेनों जैसी होगी। यानी कि ये सभी ट्रेनें अपने पुराने रेग्युलर नंबर और टाइमिंग के साथ पटरियों पर चलेंगी। इसके साथ ही कोरोना से पहले वाला ट्रेन किराया फिर से लागू हो जाएगा।

पिछले साल कोरोना महामारी शुरू होने के बाद रेलवे (Indian Railways) देशभर में 25 मार्च 2020 से यात्री ट्रेन सेवा रोक दी गई थी। बाद में प्रभावित लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई. इन ट्रेनों को नए नंबर, नई टाइमिंग और नए किराये के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में चलाया गया।

मंत्रालय के इस आदेश के बाद पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी करीब 1700 सुपरफास्ट (Mail Express) और एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) फिर से संचालन में आ जाएंगी। हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा ।

मंत्रालय (Ministry of Railways) ने स्पष्ट किया कि जो लोग अपनी टिकटें एडवांस में बुक करवा चुके थे। उनसे कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा और न ही कोई पैसा वापस किया जाएगा। यानी कि पहले से टिकट बुक कराने वाले लोगों से न तो किराये का अन्तर लिया जाएगा और न ही उन्हें कोई रिफंड दिया जाएगा।ऐसे यात्री अपने पूर्व टिकट के आधार पर ही ट्रेन में सफर कर सकेंगें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES