ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोजी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------------रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपारा चौक टिकरापारा क्षेत्र में, गौरा-गौरी पूजा के बाद विसर्जन यात्रा के दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित शिबू के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने अपराध आगे की कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार मठपारा चौक टिकरापारा क्षेत्र में, गौरा गौरी पूजा के बाद विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी तभी शिबू नाम का युवक दोनों हाथ में हथियार लेकर भीड़ में शामिल हो गया और नाचने लगा । ग्रुप में मौजूद लोकेश ने शिबू को टोका। उसने कहा कि चाकू लेकर यहां न आए। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। शिबू ने दोनों हाथ में रखे चाकू से लोकेश पर हमला किया। हमले में लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित शिबू के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने अपराध आगे की कार्रवाई शुरू की।
एक टिप्पणी भेजें