सागर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मनी सिंह गुरोन उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले सीमा चढ़ार जो कि पटवारी है इनके द्वारा 376 का झूठा मामला दर्ज करवाया गया और अब उसी केस को लेकर धमकाया जा रहा है कि केस बापिस लो नही तो पूरे घर को फसा देंगे और बोलै गया है की पूरे परिवार रोड पर ला देंग और तरह तरह की धमकी दी गई 

और समाजसेवी का कहना है  17 जून को मैने तोड़ फोड़ का मामला दर्ज कराया गया था तो उसी के डर से मेरे ऊपर 376 का मामला दर्ज कराया गया और उनका कहना है कि ।मुझे हाइकोर्ट द्वारा पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था लेकिन कुछ नही हुआ और में असुरक्षित महसूस कर रहा हु तो मेरी प्रशासन से रिकवेस्ट है कि इन गतिविधियों पर ध्यान दिया जाय क्योकि में तो ये सब बरदास्त कर रहा हु लेकिन मेरी जगह पर अगर कोई और होता तो अभी तक कब तक आत्महत्या कर चुका होता 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES