छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर के छठ घाट से संबंधित जलाशयों में एन.सी.सी., एन.एस.एस, स्काउट एवं गाइड तथा रेड क्रॉस के कैडेट्स की निर्धारित ड्यूटी का पूर्वाभ्यास सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, सी.एस.पी., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ महापर्व में सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, छठ व्रतियों के लिए निर्धारित स्थल की व्यवस्था तथा इसमें सहयोग करने के लिए शंकर घाट, घुनघुट्टा जलाशय, मौलवीय बांध, दर्रीपारा तालाब, चम्बौथी तालाब, गंगापुर तालाब, महामाया मंदिर तालाब, केना बांध तालाब, शिवधारी तालाब, खैरबार रोड तालाब, मरीन ड्राइव तालाब, बिशुनपुर तालाब आदि में एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट एवं गाईड, रेड क्रॉस के कैडेट्स/ वालंटियर्स की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई गई है। सभी वालंटियर्स तथा उनके सहयोग के लिए चयनित व्यक्तियों की नदी, तालाब एवं जल स्त्रोत के आस-पास निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर भीड़ नियत्रंण एवं कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए, सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का नियमित उपयोग करने एवं आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना है।
छठ महापर्व की तैयारी के लिए आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पाण्डेय, एन.एस.एस, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री विनितेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि छठ महापर्व में सहयोग करने के लिए जिनकी ड्यूटी शंकर घाट में लगाई गई है वे सभी स्वयं सेवक 9 नवम्बर को दोपहर 02ः00 बजे से अतिरिक्त शेष स्थलों में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वे 10 नवम्बर को भी दोपहर 02ः00 बजे से प्रभारी अधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें