छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------रायपुर 15 नवंबर 2021/ देवउठनी पर्व के पावन बेला पर आज ग्राम पंचायत संडी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर श्री मयंक चर्तुवेदी के द्वारा गौठान का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप शर्मा ने गौठान को रोजगार का केंद्र बनाने पर जोर दिया। इसके साथ साथ ही गौठान में उनके द्वारा तुलसी पूजा कर देवउठनी पर्व मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत रायपुर के सभापति श्रीमती अनीता थान सिंह साहू, ग्राम पंचायत संडी के सरपंच श्री महेश साहू,ग्राम पंचायत नारा के सरपंच श्री हेमंत चंद्राकर, ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्री पुरुषोत्तम धीवर, ग्राम पंचायत खमरिया के सरपंच श्री पाटिल,ग्राम पंचायत पिपरा के सरपंच वीर सिंह वर्मा,गौठान के अध्यक्ष श्री भागी राम साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग ,कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम पंचायत संडी के सम्मानित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी बडी संख्या में उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें