ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़

नौरंगपुर में मितानिन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
----------------------------------------------------  
रायगढ़, 26 नवंबर 2021/ रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-नौरंगपुर में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ पहुंच बनाने का कार्य मितानिनें कर रही है। अपने समर्पण और सेवाभाव से मितानिन जरूरतमंदों की मदद करती है। उन्हें बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ ही बीमार पडऩे पर उपचार व उचित सलाह मुहैय्या करवाती है। कोरोना महामारी के दौरान मितानिनों ने जिस कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है वह अनुकरणीय है। साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में भी मितानिनों ने लोगों को जागरूक करने व टीका लगवाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। रायगढ़ ने वैक्सीनेशन में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। टीके लगाने का लक्ष्य पूरा करने में रायगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। इसका बराबर श्रेय ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं की महत्वपूर्ण इकाई हमारी मितानिनों को भी जाता है।
        इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मितानिनों के जरिए ही गांवों में घर-घर तक स्वास्थ्य संबंधी सलाह व उपचार पहुंचती है। वे स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि सेवाभाव मितानिनों के काम की पहचान है। उनकी इस सेवा भावना को नमन है।
      इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने मितानिनों को अपने स्वास्थ्य टीम का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने और जमीनी स्तर पर उसके क्रियान्वयन में लोगों को शामिल करने की महती जिम्मेदारी मितानिनों की होती है। इसमें मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूकता, टीकाकरण जैसे काम शामिल है। जिसे वे बखूबी अंजाम देती है, ताकि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफल संचालन सुनिश्चित हो। सीईओ जनपद पंचायत श्री सागर सिंह राज ने इस मौके पर सभी मितानिनों को मितानिन दिवस की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सरपंच श्री पदमलोचन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मितानिनों का सदैव सहयोग ग्रामीणों को मिलता है। जिससे स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का सफल जमीनी क्रियान्वयन संभव होता है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री भीम सिंह व सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण तथा माहवारी स्वच्छ ग्राम बनाने की दिशा में सामुहिक सहयोग से सफलता मिली। अब आगे गांव को कुपोषण मुक्त बनाना है।  इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती भूमिसुता चौहान, जिला पंचायत सदस्य संगीता चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती चंचला पारस साहू, सर्वश्री चिंताराम नायक, बाबूलाल नायक, कोमल चंद पटेल, धारी यादव, सुदर्शन पटेल, हेमसागर नायक, टिकेश्वर पटेल, शत्रुघन पटेल, संतराम राठिया, रजनी पअेल, पीताम्बर पटेल उपस्थित रहे।
मितानिनें हुई सम्मानित
ग्राम-नौरंगपुर पंचायत की ओर से सम्मानित हुई मितानिनों में श्रीमती बंदरा महंत, शिवकुंअर सिदार, कंचन महंत, तुलादेवी वैष्णव, उर्मिला पटेल एवं जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम प्रदीप डनसेना शामिल थे। इसी तरह पुष्पा बघेल, मीना बघेल, बसंती बरेठ, तारा पटेल, कांति महंत, तुलादेवी वैष्णव, उर्मिला पटेल व प्रदीप डनसेना, श्रीमती यशोदा साव, श्रीमती अंजलि साव, श्रीमती श्रीमाला चौहान, सूरज बाई साव को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES